महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री ने तीन दिनों के भीतर मुंबई समेत देशभर में शूटिंग बंद करने का फैसला किया है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लायीज, इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रड्यूसर असोसिएशन और इंडियन फिल्म ऐंड टेलिविजन डायरेक्टर्स असोशिएशन ने 19 से 31 मार्च तक फिल्मों, टीवी सीरियलों और वेब सीरीज की शूटिंग बंद रखने का फैसला किया है.
एमपीएससी की परीक्षा 31 मार्च तक स्थगित
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग ने एमपीएससी की परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है. राज्य सरकार की ओर से महामारी अधिनियम 1897 के तहत जारी की गई अधिसूचना के मद्देनजर आयोग ने यह फैसला किया है.